अब आम आदमी ने भी सफाई अभियान में अपनी भागीदारी दिखाई है : प्रशांत शर्मा 

awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। विकासखंड जौरा में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत कृष्णा युवा मंडल के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में जौरा ग्राम अलापुर पंचायत भवन के सामने गंदगी की सफाई कर चार घंटे श्रमदान किया। जिसमें प्रशांत शर्मा ने बताया कि स्वच्छता का जीवन में बहुत महत्व है अब आम आदमी ने भी सफाई अभियान में अपनी भागीदारी दिखाई है। उन्होंने कहा कि सफाई हमारी आदत होनी चाहिए। हमें बुजुर्गों को, अपने परिवार के अन्य सदस्यों और आस पड़ोस के लोगों को भी सफाई अभियान से जोडऩा होगा। वहीं वीरेन्द्र कुमार राणा ने युवाओं को समझाते हुए कहा कि अपने आसपास की गंदगी को साफ करके बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार राणा, धर्मेन्द्र शर्मा, मिथुन जादौन, नीरज यादव, अंशुल बाथम, छोटू गुर्जर, राजा राजपूत, ज्ञान सिंह, विनोद प्रजापति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।