छापामार कार्रवाई में मिले 668 सिलेंडर

भोपाल, सिलेंडरों की तीन दिन में डिलेवरी नहीं करने, बुकिंग कैंसिल करने और सिलेंडरों में गैस कम निकलने की शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने करोंद स्थित हैप्पी इंडेन एजेंसी के दफ्तर और सूखी सेवनियां स्थित गोडाउन में छापामार कार्रवाई की। टीम को यहां स्टॉक में 668 सिलेंडर मिले हैं, जबकि रिकार्ड में इनकी संख्या दर्ज ही नहीं थी। इधर, टीम ने इन सिलेंडरों का वजन भी नहीं किया है, जिससे पता चल सके कि सिलेंडरों में कितनी गैस भरी है।


खाद्य विभाग की टीम दोपहर में एजेंसी और गोडाउन पहुंची थी। गोडाउन पर पहुंची टीम ने स्टॉक में रखे सिलेंडरों को गिनती शुरू की, जिससे यहां पर 668 सिलेंडर भरे रखे हुए मिले। इधर स्टॉक रजिस्टर में इन सिलेंडरों का रिकार्ड ही दर्ज नहीं किया गया था। जिसको लेकर टीम ने एजेंसी संचालक संजय त्रिपाठी पर केस दर्ज कर लिया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजू कातुलकर का कहना है कि जांच टीम को सिलेंडर डिलेवरी में समय पर होने का रिकार्ड मिला है।