जौरा में खाद्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्यवाही 

घी, पनीर के लिये नमूने, कई दुकान, गोदामों पर लटके मिले ताले 


awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। नगर में खाद्य विभाग की टीम द्वारा डेयरियों पर छापामार कार्यवाही कर घी एवं पनीर के नमूने लिये गये। सोमवार को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देश पर जौरा में नायब तहसीलदार मनोज धाकड़ के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार, राजेश गुप्ता की टीम द्वारा अलापुर रोड पर स्थित भोलेनाथ डेयरी पर छापामार कार्यवाही कर घी एवं पनीर के नमूने लेकर सेम्पलिंग की गई। एक अन्य स्थान से भी दूध की सेम्पलिंग की गई। सेम्पलिंग के बाद टीम एम.एस.रोड पर एक्सचेज के पीछे व आसपास संचालित डेयरियों के गोदामों, दुकानों, मकानों पर पहुंची तो आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर ताले लटके मिले। टीम के आने की खबर लगने पर डेयरियों के संचालक अपने-अपने दुकान, मकान को बन्द कर भाग गये। टीम में राकेश कुलश्रेष्ठ, अंकित गुप्ता, रामकुमार शर्मा, मनीष शर्मा, वीरेन्द्र त्यागी, ओपी उपाध्याय सहित आदि थे। गोरतलब है कि तीन दिन खाद्य विभाग व राजस्व टीम द्वारा एम.एस.रोड पर भारत शर्मा ने कार्यवाही कर सिथेटिंक दूध बनाने का घातक केमीकल व अन्य सामग्री को जप्त किया था जिसकी कीमत लाखों में थी। जौरा क्षेत्र में सफेद जहर का कारोबार, सिथेटिंक दूध बनाने के बड़े-बड़े दर्जन भर से अधिक ठिकाने है। जन चर्चाऐं यह भी है कि इस सफेद जहर के कारोबार को करने वाले पांच साल पहले तक हजार, दो हजार रूपये उधार लेकर काम करते थे, लेकिन उक्त लोग अब सफेद जहर बेचकर लाखों, करोड़ों के आसामी बने हुए है।