होमगार्ड सैनिकों को वेतन के लाले, कैसे मनेगा त्यौहार

तीन माह से नहीं हुआ भुगतान, उधारी राशन लेकर चला रहे काम



कटनी। पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले होमगार्ड सैनिक वेतन न मिलने से खासे परेशान हैं। त्यौहार सिर पर है ऐसे में सैनिकों के माथे पर चिंता की लकीरें खिचना लाजिमी ही है। उल्लेखनीय है कि पूरे मध्यप्रदेश में 15 हजार होमगार्ड सैनिक सेवा दे रहे हैं। इनका वेतन तीन माह से नहीं दिया गया है। वेतन न मिलने से सैनिकों को परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। जैसे तैसे उधारी का राशन लेकर परिवार पालने वाले सैनिकों पर कर्ज भी लद गया और अब उनका त्यौहार भी फीका होते दिख रहा है। कटनी जिले के 150 होमगार्ड सैनिक वेतन न मिलने से समस्याओं का  सामना कर रहे हैं। वहीं विभाग बजट न होने का रोना रो रहा है।


इनका कहना है-
मांग के अनुरूप बजट न मिलने से होमगार्ड सैनिकों का वेतन रूका हुआ है। अभी त्रैमासिक सीमा लागू हो चुकी है। ऐसे में वेतन भुगतान कर पाना संभव नहीं है। जैसे ही बजट मिलेगा वेतन दे दिया जाएगा।
-भोजराज श्रीवास्तव, लेखा पाल, वित्त विभाग
-डीजीपी अशोक रोहरे ने फोन नहीं उठाया-7049163301