gopal das bansal
उमरिया, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ शावक की मौत हो गई है। टाइगर सेंसेस जारी होने के बाद रिजर्व एरिया में यह चौथी मौत है जबकि एक बाघ की मौत उमरिया वन मंडल अन्तर्गत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले करीब चार माह का बाघ शावक बीमार हालत में रिजर्व प्रबंधन को मिला था। शावक भूखा और प्यासा था। वन अधिकारियों द्वारा शावक का इलाज शुरू किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
टाइगर रिजर्व के वन अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि बाघिन सामान्य तौर पर अपने बीमार बच्चे को छोड़ देती है। बाघ शावक को सप्ताहभर पहले छोड़ दिया गया होगा। प्रबंधन द्वारा शावक का लगातार इलाज किया जा रहा था लेकिन बचाया नहीं जा सका। उल्लेखनीय है कि इसके पहले एक शावक की मौत हुई थी। यह मौत सर्प के काटने से होना बताया गया है जबकि एक बाघिन की मौत बाघ के साथ हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के कारण होना बताया गया। दो और बाघों की मौत हो चुकी है।