&tv है तैयार ‘नये शादी के सियापे’ के साथ, जहां हर नामुमकिन शादी हो मुमकिन 

मुख्य भूमिकाओं में शाहबाज खान, विपुल राय, नेहा बग्गा अभिनीत


यह शो 28 सितंबर, 2019 से शुरू हो रहा है


इसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार, रात 800 बजे किया जायेगा, केवल &tv पर


&tv ने अपने निष्ठावान दर्शकों और फैन्स से ज़ी फैमिली पैक सब्सक्राइब करने का अनुरोध किया ताकि सरकार के नये नियमों के तहत वह शो का लगातार मजा ले सकें, जोकि 31 मार्च 2019 से प्रभाव में आ चुका है



मुंबई, ऐसा कहा गया है कि 'शादियां स्वर्ग में बनती हैं'। तो इसलिये गरज और बिजली होगी ही।'' भारतीय शादियों में कुछ चीजें काफी आकर्षक होती हैं- परंपराएं, जश्न और सजावट, ड्रामा, रोमांच और ढेर सारी खुशियां। लेकिन साथ ही लाती है, हंगामा, विवाद और गलतफहमियां। यदि आपके पास सही वेडिंग प्लानर है तो फिर सबकुछ ठीक होगा। ये सभी असली हीरो की तरह होते हैं, जो जादू चलाते हैं और सपनों को हकीकत में बदल देते हैं। -ज्ट लेकर आया है गुदगुदा देने वाली ड्रैमेडी, 'नये शादी के सियापे', वह भी बिलकुल नई कास्ट और नई कहानी के साथ। हमारे वेडिंग प्लानर की तिकड़ी- शाहबाज खान उर्फ मुबारक खान, नेहा बग्गा उर्फ बबली और विपुल राॅय उर्फ बंटी, जिन्हें पता है कि हर नामुकिन शादी को किस तरह मुमकिन बनाना है। इस शो को 'जय केदार बद्री टेलीफिल्म्स' और राइटर से प्रोड्यूसर बनी जोड़ी विशाल वाटवानी और रेणु वाटवानी के बैनर 'शौर्य फिल्म्स' ने प्रोड्यूस किया है। इस शो का प्रसारण 28 सितंबर 2019 से, हर शनिवार और रविवार, रात 8ः00 बजे केवल -ज्ट पर किया जायेगा। 
 


वीकेंड पर एपिसोड के रूप में प्रसारित होने वाले इस शो के जरिये, -ज्ट लेकर आया है ड्रामा, इमोशन और काॅमेडी का बिलकुल सही मेल। यह शो वेडिंग प्लानर के जीवन की अव्यक्त और अनकही कहानी लेकर आ रहा है। इस कहानी में वेडिंग प्लानर मुबारक खान (शाहबाज़ खान) का दुखद अतीत शामिल है, उसने अपने वेडिंग ट्रूप बंटी (विपुल राॅय) और बबली (नेहा बग्गा) के साथ मिलकर प्रेमी जोड़ों को मिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। किस तरह इनकी यह तिकड़ी जोड़ियों को शादी के पवित्र बंधन में बांधने के लिये क्या-क्या तिकड़म लगायेगी, वह भी बिना किसी स्वार्थ के। उनकी इस तिकड़ी में शामिल हो रही है, सजी-धजी, बोलने वाली वैन 'शहनाई', जोकि 'चलती फिरती शादी की दुकान और सूत्रधार दोनों ही भूमिकाओं में है।



इस बारे में बताते हुए विशाल वाटवानी कहते हैं, ''भारत में शादियां हमेशा ही दिखाने वाली चीज रही है। और दिखावे के इस काम में एक के बाद एक सियापे और हंगामे लगे रहते हैं, जिसे 'नये शादी के सियापे' में हास्य रूप में प्रस्तुत किया जायेगा।''
  


इसमें अपनी बात जोड़ते हुए क्रिएटिव प्रोड्यूसर रेणु वाटवानी कहती हैं, ''इस शो में मुख्य किरदारों पर फोकस किया जायेगा, यानी तीन वेडिंग प्लानर पर। ये सभी अपने जीवन के सारे झंझटों के बीच, उन शादियों को मुकम्मल बनाते हैं जोकि व्यवहारिक तौर पर नामुमकिन नज़र आती हैं। इस शो में एक दिलचस्प चीज को शामिल किया जा रहा है, उनकी वेडिंग वैन 'शहनाई'। यह वैन भारत के विभिन्न हिस्सों में उनके सफर की मुख्य सूत्रधार है। इस सफर के दौरान दर्शकों को हमारी अलग-अलग और समृ़द्ध शादी की परंपरा देखने को मिलेगी।



टेलीविजन पर पहली बार हल्की-फुलकी हास्य भूमिका निभाने के बारे में अभिनेता शाहबाज़ खान कहते हैं, ''सबकी तरह ही शादियां मुझे हमेशा ही आकर्षक लगती रही हैं और इस पूरे भव्य कार्यक्रम के पीछे जो मास्टरमाइंड काम करता है उसकी भूमिका में होना वाकई बेहद रोमांचक है। नवाबों के शहर से होने के कारण और अपने पचासवें साल की शुरुआत में होने के कारण, मुबारक खान का मेरा किरदार कलरफुल होने के साथ-साथ थोड़ा भावुक भी है। उसने 'नये शादी के सियापे' में 'मोहब्बत के मसीहा' बनने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है। अपना प्यार खो देने के कारण, अब उसने इस वेडिंग प्लानिंग एंटरप्राइज के माध्यम से प्रेमी दिलों को मिलाने की यह जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। दो वेडिंग प्लानर बंटी और बबली की मदद से, जोकि उसकी तरह ही काबिल हैं, मुबारक चाहता है कि हर नामुकिन शादी को मुमकिन कर दिया जाये। अपनी परेशानियों से जूझते हुए, कई सारी अजीबोगरीब चुनौतियों का सामना करते हुए, मुबारक का यह सफर निश्चित तौर पर शानदार और हैरतअंगेज होने वाला है।'' 
 
उन्होंने आगे कहा, ''मेरी अपने फैन्स और दर्शकों से गुजारिश है कि वह ट्राई के नये नियमों के अनुसार ज़ी बुके के चैनल सब्सक्राइब कर 'नये शादी के सियापे' का मजा लें। आखिरकार, ज़ी फैमिली एंटरटेनमेन्ट के लिये नंबर 1 नेटवर्क है, यह परिवार के हर सदस्य की पसंद का एकमात्र ठिकाना है। तो -ज्ट पर हमारे शो का मजा लेने के लिये ज़ी एचएसएम बुके को चुनते हुए कृपया ज़ी फैमिली पैक-हिन्दी एसडी/एचडी चुनें आज ही।'' 
 
बबली के अपने किरदार के बारे में बताते हुए, टेलीविजन अभिनेत्री नेहा बग्गा कहती हैं, ''मैं 'नये शादी के सियापे' में एक जिंदादिल, चुलबुली, जोश से भरी लड़की की भूमिका निभा रही हूं, जिसकी पसर्नालिटी और अंदाज बिलकुल मेरी ही तरह हैं। अपनी सोच में व्यवहारिक और नेक दिल, बबली लव मैरिज को लेकर बड़े ही सपनीले ख्याल रखती है और साथ ही शादियां अपने साथ जो मौज-मस्ती लेकर आती है उसको लेकर भी वह बड़ी उत्सुक दिखाई गई है। वह मोलभाव इस तरह से करती है जैसे हर चीज पर उसकी पैनी नज़र है, अपने काम में वह कमाल की है और वह अपने उन बड़े सपनों और उड़ानों को पूरा करने के लिये कुछ भी करेगी। उसकी जिंदगी में भूचाल आने वाला है, जब उसकी रोजमर्रा की जिंदगी में चुनौतियां और भावनात्मक चीजें शामिल हो जायेंगी। क्या बबली इन चुनौतियों को पार कर पायेगी या फिर उसके नीचे दबकर रह जायेगी, यह चीज दर्शकों के लिये शो को दिलचस्प बनाती है।''


अपने किरदार के बारे में बताते हुए विपुल राॅय कहते हैं, ''मैं बंटी का किरदार निभा रहा हूं, जोकि उन भूमिकाओं से पूरी तरह अलग हैं, जो मैंने पहले निभाये हैं। बंटी एक चालू, घमंडी किस्म का इंसान है लेकिन उसे कमाल का आकर्षण और स्वैग जैसे तोहफे में मिला है। अपने डांस और म्यूजिक के हुनर से वह लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेता है। हर कोई बंटी को पसंद करता है....खासतौर से बच्चे, लड़कियां, महिलाएं, आंटियां जैसे लोग। यदि संक्षेप में कहा जाये तो बंटी को लड़कियां एक मजेदार इंसान मानती हैं, जोकि मुबारक का दायां हाथ बन जाता है।


 
हालांकि, उस समय उसे डर महसूस होने लगता है जब बबली का आदेश देने वाला रवैया सामने आता है। इस नये माहौल के साथ सामंजस्य बिठाने के साथ ही कुछ मुश्किलों से दो-दो हाथ करते हुए उन बेहद ही अनूठी शादी को संभालने का काम करना, जोकि मुमकिन नहीं है और यही बंटी का सफर होने वाला है। 'नये शादी के सियापे' में अपनी भूमिका के साथ मैं अपने चाॅकलेट बाॅय वाली छवि से बाहर आने के लिये काफी उत्सुक हूं।'' 
 
तो तैयार हो जाइये मनोरंजन के लिये क्योंकि सारे सियापों के साथ भव्य शादियों का दीवानगी भरा सफर शुरू होने वाला है, इसका प्रसारण 28 सितंबर से किया जायेगा, हर शनिवार और रविवार, रात 8ः00 बजे केवल -ज्ट पर।