अनुराग ने पावर लिफ्टिंग में जीता सिल्वर मैडल 

मुरैना की टीम ने रतलाम में बनाया रिकॉर्ड  
awdhesh dandotia
मुरैना। मुरैना के खिलाडिय़ों ने रतलाम में आयोजित पावर लिफ्टिंग, बैंचप्रेस स्ट्रांगमेन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रिकॉर्ड बनाते हुए जिले का नाम रोशन किया है। 93 किलो सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अनुराग डण्डौतिया ने सिल्वर मैडल व बैचप्रेस स्ट्रांगमैन में बनवारी गुर्जर ने गोल्ड जीता। 



हाल ही में रतलाम में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मुरैना की टीम ने रिकॉर्ड बनाते हुए शानदार सफलता हासिल की। 53 कि. जूनियर प्रतियोगिता का गोल्ड उदय शर्मा को, 93 कि. सीनियर का गोल्ड मैडल रजीत चौधरी को, 120 कि. मास्टर वन का गोल्ड मैडल धरम सिंह गुर्जर को, 52 कि. सब जूनियर में गोल्ड मैडल स्वर्णिमा गुप्ता, 57 कि. सब जूनियर का गोल्ड मैडल अंजिली घनघोरिया ने जीत कर जिले का नाम रोशन किया। मैडल जीतने के बाद सभी खिलाडिय़ों को मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। उक्त सभी खिलाड़ी एएफसी फिटनिस क्लब मुरैना के तत्वाधान में रतलाम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने गये थे। शानदार प्रदर्शन के चलते खिलाडिय़ों का चयन नेशनल स्तर पर हुआ है। अनुराग डण्डौतिया किशनपुर गैस एजेन्सी के संचालक मोहन डण्डौतिया के पुत्र है।