पार्टी के गौरव अनुरुप सर्वानुमति से हो संगठन चुनाव: जशवंत हाड़ा

मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर निर्वाचन जिला प्रभारी जशवंत हाड़ा ने ली बैठक
khemraj mourya
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है इसी के मद्देनजर आगामी दिनों में होने वाले पार्टी के मंडल अध्यक्षों के चुनाव सभी की सर्वानुमति से आपसी सामंजस के साथ कराना प्राथमिकता हो उक्त बात मण्डल निर्वाचन को लेकर स्थानीय पिछोर विधानसभा की मंडल बैठक में पार्टी के जिला निर्वाचन अधिकारी जशवंत हाड़ा ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि मण्डल का निर्वाचन सबकी आपसी सहमति के अनुरुप हो  मण्डल का अध्यक्ष होना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. जिसका निर्वाहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी ओर सभी को साथ लेकर चलते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने में हो।




भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा कि भाजपा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों वाली पार्टी है पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है। जातपात, छोटे-बड़े, गरीब-अमीर के भेदभाव से दूर पार्टी एकात्मवाद के मार्ग पर चली है। पूर्वजों की कड़ी तपस्या, मेहनत का फल है। सह निर्वाचन अधिकारी राजू बाथम ने कहा कि पार्टी के महापुरुषों, पूर्वजों ने अपनी ईमानदारी, लगन, तपस्या ओर मेहनत के बल पर पार्टी को आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है केन्द्र में भाजपा सरकार होने के साथ ही देश के अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकार है हमें अपने पूर्वजों की मेहनत, तपस्या को यूं ही नहीं गंवाना है। महामंत्री राजकुमार खटीक ने कहा कि पार्टी के पितृ पुरुषों ने विपरीत परस्थितियों में कई चुनौतियों का सामना करते हुए पार्टी के लिए कार्य किया। उन जैसे नेताओं के परिश्रम, समर्पण से आज पार्टी के लिए परस्थितियां अनुकूल है उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए नि:स्वार्थभाव से कार्य करें। इसके साथ ही पिछोर बामोर एवं खनियाधाना की मंडल निर्वाचन बैठक संपन्न हुई जिसमें मंडल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता बूथ संयोजक एवं अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बैठक में जगराम सिंह डॉ अरविंद वेंडर, शिव सिंह यादव यादव प्रीतम लोधी सुनील लोधी भानु जैन बनवारी लाल श्रीवास्तव दिवाकर अग्रवाल मनीष अग्रवाल मयंक  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।