बाहर से आने वाले नागरिकों पर जिला प्रशासन द्वारा रखी जा रही कड़ी नजर

लॉकडाउन के दौरान निर्देशों का पालन न करने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही  


dharmendra yadav
सीहोर, वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन, त्रिस्तरीय पंचायतों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेश अथवा देश के अन्य स्थलों से सीहोर आने वाले सभी नागरिकों पर सघन नजर रखी जा रही है। शासन के निर्देशों के अनुरूप विदेश यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को होम कोरेनटाइन में रखा गया है तथा उनकी नियमित जांच सुनिश्चित की जा रही है। कतिपय समाचार पत्रों में यह जानकारी दी गई है कि कुछ व्यक्ति होम कोरेंटाइन में नहीं है। इस संबंध में सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को विस्तृत रूप से निर्देश जारी किए जा चुके हैं तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है यदि कोई व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की सलाह को अनदेखा कर अन्य व्यक्तियों से मिलता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।
        जिला प्रशासन ने जिले के व्यक्तियों से अपील की है कि लाकडाउन नागरिकों की सुविधा के लिए ही किया गया है अतः वे उसका स्वमेव पालन करें तथा अपनी सुरक्षा हेतु आगामी तीन सप्ताह तक अपने-अपने घरों से न निकलें। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु फल-सब्जी दवा, किराना इत्यादि की सतत् आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। दवा एवं किराना दुकान मालिकों से भी अनुरोध है कि वे ग्राहकों को इकठ्ठा न होने दें उन्हें दुकान के बाहर एक-एक मीटर के अंतर पर रहने के लिए प्रेरित करें तथा ग्राहकों को समूह में न बैठने दें। जिला प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लाकडाउन के दौरान जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पब्लिक हेल्थ एक्ट के तहत दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है।