एटीएम कार्ड का सीव्हीव्ही नम्बर और ओटीपी पूछकर खाते से निकाले 1 लाख रूपए 


khemraj mourya
शिवपुरी। कपड़ा व्यवसायी दीपक जैन ने एक अज्ञात ठग की बातों में आकर उसे अपने एटीएम कार्ड का सीव्हीव्ही नम्बर और ओटीपी बता दिया। जिससे उनके खाते से 98936 रूपए ठग ने पांच बार में निकाल लिए। जिसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर आए संदेश के बाद लगी। जिस पर उन्होंने तुरंत ही कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। वहीं एटीएम को ब्लॉक करा दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार दिलीप वस्त्रालय के संचालक दीपक पुत्र राजेंद्र प्रसाद जैन निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी का खाता भारतीय स्टेट बैंक की गुरूद्वारा शाखा में है। श्री जैन के अनुसार उनका एटीएम दो-तीन दिन पहले खराब हो गया था। कल करीब साढ़े 12 बजे उनके मोबाइल पर एक फोन आया। जिसने उन्हें बताया कि उनका एटीएम बंद हो गया। इसके लिए उन्हें केवायसी कम्पलीट करानी होगी। वह ठग की बातों में आ गए। क्योंकि उनका एटीएम बंद हो चुका था। ठग ने उनसे एटीएम का 16 डिजिट का नम्बर मांगा। इसके बाद कार्ड के पीछे तीन अंकों का सीव्हीव्ही नम्बर भी लिया और यह दोनों नम्बर उन्होंने ठग को दे दिए। इसके बाद ठग ने उनसे कहा कि उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आई है। वह उसे बता दें। जिस पर उन्होंने वह ओटीपी भी बता दी। इसके बाद उनके खाते से क्रमश: 49999, 19999, 4999, 4999, 10000 कुल 98396 रूपए निकल गए।