कार के लालच में आकर युवक ने ठग के खाते में जमा कराए 67 हजार रूपए

रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगे थे 67 हजार रूपए 


khemraj mourya
शिवपुरी। कोतवाली के कमलागंज क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से अज्ञात दो ठगों ने फोन पर एक्सयूबी कार ड्रॉ में निकलने की बात कहकर उससे कार के रजिस्ट्रेशन के नाम पर 67060 रूपए की ठगी कर ली। पीडि़त युवक को ठगों ने विश्वास दिला दिया था कि उसे 16 लाख 96 हजार रूपए कीमत की कार उपहार में मिलने वाली है। जब पीडि़त ने रूपए जमा कर दिए तो दोनों ठगों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए और तब से ही वह उक्त ठगों की तलाश में घूम रहा था। पुलिस ने मामले में पीडि़त युवक द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन की जांच के बाद अज्ञात दो ठगों के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार विनोद कुमार पुत्र रमेशचंद्र मौर्य निवासी कमलागंज के मोबाइल पर बिगत जनवरी माह की 25 तारीख को फोन आया कि उसे क्लब फैक्ट्री कम्पनी ने ड्रॉ के माध्यम से प्रथम विजेता चुना है। जिसमें उसने एक्सयूबी कार जिसकी कीमत 16 लाख 96 हजार रूपए की जीती है। कार उसे जल्द ही डिलेवर की जाएगी। लेकिन इससे पहले कम्पनी की कुछ शर्ते हैं। इसके लिए उसे पहले कम्पनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद उसकी कार का रजिस्ट्रेशन भी कराना पड़ेगा, जो कम्पनी कराएगी। इसके लिए उसे 67060 रूपए का भुगतान करना होगा और जब  रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तो कार उसके घर पर पहुंचा दी जाएगी। इसके लिए 15 दिन का समय लगेगा। ठग की बातों में विनोद फंस गया और उसने कार के लालच में आकर अपने भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 31990218952 से ठग को मांगी गई राशि ट्रांसफर कर दी। रूपए मिलते ही ठगों ने अपने सभी मोबाइल बंद कर लिए। जब 15 दिवस से अधिक का समय बीत गया और विनोद को कार नहीं मिली तो उसने कम्पनी के अन्य नम्बरों पर सम्पर्क साधने का प्रयास किया लेकिन सभी नम्बर उसे बंद मिले। इस दौरान उसने ठगों को तलाशने का काफी प्रयास किया और जब वह असफल रहा तो उसने पुलिस की शरण ली और पुलिस को एक शिकायती आवेदन सौंप दिया। जिसकी जांच करने के बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया।