khemraj mourya
शिवपुरी। थाना प्रभारी पिछोर निरी.अजय भार्गव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वाचरोन चौराहा चुंगीनाका पिछोर तरफ क्रूरतापूर्वक भरी पशुओं को वध करने के लिऐ अवैध रूप से एक बोलेरो पिकअप आ रही हैं। सूचना पर से पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा वाचरोन चौराहा चुंगीनाका पिछोर पर चैकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन जिसमें पशुओं को ठूस-ठूस कर क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था। जिसे रोककर परिवहन के संबंध में वैध कागजात मांगने पर न होना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से आरोपी जाहिद पुत्र रियाज कुरेशी, मंगू पुत्र इस्माइल शेख निवासीगण झांसी उत्तरप्रदेश एवं शब्बीर पुत्र सरदार खान निवासी ग्राम नदना थाना भौंती को विधिवत गिरफ्तार कर बोलेरों वाहन एवं दो पडिय़ा छोटी एवं तीन भैंसें कीमती 98000 रू तथा बोलेरो वाहन कीमत 500000 रू को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
क्रूरतापूर्वक पशुओं से भरी एक बोलेरो पिकअप पुलिस ने की जप्त