प्रेमिका ने जाने से इंकार किया तो सनकी युवक ने उसके मासूम बच्चे को चाकुओं से किया लहूलुहान

पुलिस ने आरोपी युवक को घायल अवस्था में घर से किया गिरफ्तार 


khemraj mourya
शिवपुरी। बामौरकलां के गता झलकुई गांव में रहने वाले एक सनकी युवक ने विवाहित महिला के 9 माह के मासूम को चाकुओं से गोंद कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मृतक मासूम की मां को अपने साथ ले जाना चाह रहा था। इस दौरान आरोपी ने अपनी उस विवाहित प्रेमिका को भी चाकू मारकर घायल कर दिया और खुद ने भी चाकू मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया और दोनों घायलों को शिवपुरी अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 
जानकारी के अनुसार उर्मिला उर्फ लक्ष्मी पत्नी अशोक आदिवासी निवासी कम्ठाना उज्जैन से अपने 9 माह के बेटे सुखदीप आदिवासी व पति के साथ गता झलकुई गांव में रहने वाली अपनी बहन नेवा आदिवासी के जहां 14 फरवरी को आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आई थी। आयोजन के बाद उसका पति गांव वापस लौट गया। इसके बाद शादी से पूर्व उससे प्रेम करने वाला आरोपी बल्लू उर्फ बलराम आदिवासी भी अपने गांव से वहां आ गया और वह उर्मिला से उसके साथ चलने के लिए जिद करने लगा। जब उर्मिला ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया तो आरोपी गुस्से में आग बबूला हो गया और उसने अपने पास रखे चाकू को निकालकर उसके 9 माह के  बेटे सुखदीप के पेट में चाकू से हमला बोल दिया। जिसे बचाने के लिए उर्मिला आई तो आरोपी ने उसके भी पेट में चाकू मार दिए। साथ ही उसने अपने पेट व गर्दन पर भी चाकू मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बाद में आरोपी वहां से भाग गया। जिसे बामौरकलां पुलिस ने बुधवार की सुबह उसके घर से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। जहां आरोपी और उर्मिला की हालत गंभीर बनी हुई है।