सांई के भंडारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

दोपहर से लेकर देररात तक चला भंडारा, सांई बाबा का हुआ विशेष श्रृंगार


amjad khan
शाजापुर। स्थानीय टंकी चौराहा स्थित सांई मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा की विशेष पूजा-अर्चना और श्रंृगार के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्व प्रथम बाबा को भोग लगाकर सांई भक्तों द्वारा महाआरती की गई, इसके बाद आरम्भ हुआ सांई भंडारा देररात तक जारी रहा जिसमें हजारों भक्तों ने सांई बाबा के भंडारे की महाप्रसादी को ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि सांई सेवा समिति द्वारा मंदिर निर्माण के बाद से प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को सांई भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसके चलते शहर के अधिकांश इलाकों के बाशिंदों का रूख स्थानीय टंकी चौराहा स्थित सांई मंदिर की तरफ रहा और हर वर्ग के लोगों ने सांई प्रसादी को ग्रहण किया। गौरतलब है कि टंकी चौराहा स्थित सांई बाबा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ विशाल भंडारे का आयोजन शुरू हुआ था जो बिना रूकावट के आज भी निरंतर जारी है।



प्रतिवर्ष की तरह मंदिर सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी 3 मार्च को ही भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों में आस्था का भोजन बांटने के पूर्व मंदिर में विराजित सांई बाबा की प्रतिमा का दूध एवं पंचामृत से महाभिषेक किया गया और इसके बाद बाबा का विशेष श्रंगार कर महाआरती की गई, फिर शुरू हुआ भोजन प्रसादी का दौर जो देररात तक जारी रहा। बाबा के भंडारे में शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण करने हेतु अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लोगों को कतार में लगना पड़ा। घंटों लाइन में लगने के बाद श्रद्धालुओं ने सांई बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारे की खास बात यह रही कि इसमें हर जाति और धर्म के लागों ने एक साथ बैठ कर भोजन ग्रहण किया।