awdhesh dandotia
मुरैना। मुरैना जिले के अन्तर्गत वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के कार्यक्षेत्र के सभी जोन एवं वितरण केन्द्रों पर 10 मार्च होली, 11 मार्च स्थानीय अवकाश, 14 मार्च रंगपंचमी/द्वितीय शनिवार, 25 मार्च गुडी पडवा/चैती चांद, 8,15, 22 एवं 29 मार्च रविवार को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। मुरैना वृत के अन्तर्गत चारों संभाग के सभी वितरणों केन्द्र पर बिल भुगतान केन्द्र उक्त दिनांकों में अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहने हेतु निर्देश दिये गये है। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपने संबंधित वितरण केन्द्र पर जाकर अपने बिल का भुगतान अवकाश के दिन भी करा सकते है।
जनाधिकार कार्यक्रम विषय पर वीडियो कॉफ्रेंस आज
मुरैना। जन अधिकार कार्यक्रम विषय पर वीडियो कॉफ्रेंस मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में 7 मार्च को शाम 7 बजे मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
सघन मिशन इंद्रधनुष का चतुर्थ चरण 12 तक चलेगा
मुरैना। मिशन इंद्रधनुष का चतुर्थ चरण 2 मार्च से शुरू हो गया है। यह मिशन 12 मार्च तक संचालित किया जा रहा है। इस अवधि में छूटी हुई गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 2 वर्ष के चिन्हित बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा। इस दौरान विशेष रूप से ईंट भटटे, मजरे टोले, पलायन परिवार, निमार्ण स्थल, घुमन्तु परिवार सहित एचआरए की सभी साईटो पर टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मुरैना के डीपीएम ने जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 चतुर्थ चरण के लिए जिले में प्लॉन बनाया गया है। अभियान के अंतर्गत टीम में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता द्वारा चिन्हित स्थानो में टीकाकरण सत्रो का संचालन किया जावेगा। टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्लम एरिया, घुमन्तु आबादी, निर्माण स्थल, हाईरिस्क एरिया आदि स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अभियान के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर निगरानी दल बनाए गये हैं। अभियान के दौरान कोई भी चिन्हित गर्भवती माता व बच्चे न छूटे इसकी मानीटरिंग निरन्तर की जायेगी।