भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक शुचिता की दृष्टि से सर्वोच्च न्यायालय का आज का फैसला महत्वपूर्ण है। प्रदेश में पिछले लगभग दो सप्ताह से जो धुंध और कोहरा छाया था, अब वह छंट जायेगा और सब कुछ साफ हो जाएगा। श्री भार्गव ने कहा कि इस फैसले से उन लोगों की हार हुई है, जो लोग हॉर्स ट्रेडिंग के लिये ज्यादा से ज्यादा समय पास करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के इस निर्णय से न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है और न्याय की जीत हुई है।
ध्वस्त हुआ कांग्रेस का प्रपंच : डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रसन्नता और संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे सत्य और न्याय की जीत हुई है। माननीय न्यायालय के सामने कांग्रेस द्वारा रचा जा रहा प्रपंच और प्रोपेगंडा ध्वस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद सक्षम, स्थायी और जनआकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार के गठन का रास्ता साफ होगा।
शीर्ष अदालत के फैसले से न्याय की जीत हुई हैः गोपाल भार्गव