उद्धव ठाकरे पहुंचे अयोध्या, मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा 


अयोध्या, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। यहां पहुंचते ही शिवसैनिकों द्वारा उनका जमकर स्वागत किया गया है। फिलहाल ठाकरे मीडिया से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पिछले डेढ़ साल में तीन बार अयोध्या आ गया। यहां आया तो मैं मुख्यमंत्री बन गया जो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। मैंने कहा था कि मैं बार बार यहां आऊंगा और देखिये डेढ़ साल में तीसरी बार अयोध्या आ गया हूं। ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे की वजह से वे सरयू आरती में शामिल न हो पाएंगे। ठाकरे ने कहा कि वह एक करोड़ की राशि मंदिर निर्माण के लिए देंगे।


राज्य में गठबंधन सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के बाद उद्धव ठाकरे अयोध्या राम मंदिर में दर्शन करने जा रहे हैं। सीएम बनने के बाद उद्धव का अयोध्या का यह पहला दौरा है। इतना ही नहीं भाजपा और एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ने के बाद भी उद्धव पहली बार ही अयोध्या जा रहे हैं। ऐसे में उनके इस दौरे पर राजनीतिक लिहाज से भी नजर बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट बनाए जाने के एक महीने बाद उद्धव अयोध्या पहुंच रहे हैं। बता दें कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे अयोध्या में राममंदिर निर्माण की मांग उठाते रहे थे।