वारंटी पीरियड में मोबाइल ठीक करने के स्थान पर दुकानदार ने ग्राहक को पीटा

khemraj mourya
शिवपुरी। अहीर मोहल्ला निवासी प्रदीप यादव पुत्र रामदयाल यादव के साथ एक दुकानदार सुरेश राठौर संचालक सांई सोप मोबाइल ने इसलिए मारपीट कर दी, क्योंकि उससे खरीदा गया प्रदीप का मोबाइल वारंटी पीरियड में खराब हो गया था और फरियादी प्रदीप यादव ने मोबाइल ठीक कराने के लिए कहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुरेश राठौर और अमन राठौर के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
कोतवाली थाना क्षेत्र के अहीर मोहल्ला निवासी प्रदीप यादव पुत्र रामदयाल यादव उम्र 21 साल ने गुरूद्वारा के पास स्थित सांई मोबाइल सोप के पास से एक लेनेवो कम्पनी का मोबाइल लिया था। जिसकी एक साल की वारंटी दुकान वाले ने दी थी। प्रदीप का उक्त मोबाइल वारंटी पीरियड में ही खराब हो जाने के कारण प्रदीप अपने मोबाइल को सुधरवाने को लेकर सर्विस सेंटर ग्वालियर गया तो उन्होंने कहा कि आपके मोबाइल की वारंटी खत्म हो गई है। जिसे लेकर फरियादी शिवपुरी आया और सांई मोबाइल सोप  गुरूद्वारा के पास पहुंचा। उसने मोबाइल सुधरवाने के लिए दुकान मालिक से कहा तो उसने भी वारंटी पीरियड में होने से इंकार कर दिया। जबकि प्रदीप ने कहा कि मेरे पास बिल है और अभी वारंटी खत्म नहीं हुई तो इस पर दुकान मालिक सुरेश राठौर और अमन राठौर ने उससे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दी। जब प्रदीप ने गालियां देने से मना किया तो उसकी मारपीट कर उसे भगा दिया।