यात्री बस पलटी, एक यात्री की मौत, 20 घायल

khemraj mourya
शिवपुरी। बैराड़ नगर के सूरी पुल के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है। हादसा पोहरी-मोहना रोड पर बैराड़ से 2 किमी दूर सूरी पुल के पास हुआ है। अस्पताल में इलाज के दौरान बस के क्लीनर की मौत हो गई।
शिवपुरी से मुरैना जा रही यात्री बस दोपहर 12 बजे बैराड़ से चल कर सूरी पुल के पास पहुंची तभी बस के चालक का बस पर से नियंत्रण नहीं रहा। चालक चलती बस से कूद कर भाग गया। यात्री बस सड़क किनारे खंती में गिर कर पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बस क्लीनर देवव्रत जाटव निवासी खटका की मौत हो गई। गंभीर हालत के चलते इसरत बानो 32 पत्नी सैयद खान निवासी कैलारस, माया 24 पत्नी ठाकुरलाल बंजारा निवासी गोवरधन, ठाकुरलाल 27 पुत्र गुलाब बंजारा निवासी गोवरधन, मनोज 27 पुत्र श्रीधर गोस्वामी निवासी सबलगढ़, देवव्रत जाटव निवासी खटका को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है। वहीं घायल मुस्कान शर्मा, लटटू 72 पुत्र झींगुरिया जाटव निवासी चिलमानी श्योपुर, ज्योति 27 पत्नी रवि धानुक श्योपुर, प्रहलाद 40 पुत्र सरमन जाटव धौंधा श्योपुर, काशी बाई पत्नी शंकर आदिवासी, मनोज गोस्वामी, दुलारी बाई, सुमेर जाटव, रानू शर्मा, पिंकी शिवहरे, उमा गोस्वामी आदि को बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।