आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ घर घर जाकर जान रहे स्वास्थ्य


awdhesh dandotia
मुरैना/झुण्डपुरा। देश दुनिया में कोरोना ने कहर मचा रखा है। देश में लोकडाउन है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर कर अपने अपने आंगनबाड़ी क्षेत्रों मे घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं कि घर के किसी सदस्य को खांसी, जुखाम, बुखार या गले मे किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। साथ ही घर घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ घर मे ही रहने मास्क लगाने, तथा बार बार हाथ धोते रहने तथा सोसल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहे है।कोरोना वाइरस की रोकथाम के लिए किये गए लोकडाउन के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार का वितरण नहीं हो पा रहा है इसलिए शासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बच्चों को उनके घर पर ही पोषण आहार दिया जा रहा है। परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाइजर भगवती शर्मा के निर्देशन मे सेक्टर झुण्डपुरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अपने अपने क्षेत्रों में निरंतर काम कर रही हैं।