छूट मिली तो दुकानों पर उमड पडे लोग


kamlesh pandey
छतरपुर। रविवार को छतरपुर जिले में लॉक डाउन से 4 घण्टे की छूट थी। एक दिन के बंद के बाद जैसे सुबह 8 से 12 तक जरूरी चीजों की खरीद के लिए प्रशासन ने ढील दी वैसे ही लोग दीवाली जैसी खरीद के लिए घरों से निकल पड़े। उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार को रात 9 बजे अपने घरों के बाहर 9 मिनिट तक दीपक जलाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री का मकसद है कि कोरोना महामारी के संकट में देश एकजुट होकर लड़ता नजर आए लेकिन लोगों ने इस दिन दीवाली मनाने जैसे उत्साह दिखा दिया।
बड़ा सवाल यह है कि क्या नागरिकों की यह लापरवाही कोरोना महामारी के फैलने में सहायता नही कर सकती? बहरहाल अब तक छतरपुर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही है फिर भी आसपास के जिलों में कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है। सीमा से सटे बांदा जिले में कोरोना के दो मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं सागर जिले में भी कुछ जमातियों को आइसोलेट किया गया है। पड़ोसी जिले से यह महामारी हमारे जिले में न घुस आए इसे देखते हुए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने 2 अप्रैल नया आदेश लागू किया था। कलेक्टर के इस आदेश के तहत छतरपुर जिले में एक दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन के बाद अगले दिन सिर्फ चार घण्टे के लिए ही राशन, दूध, सब्जी और फल की दुकानें खोली जा रही हैं। रविवार को लॉक डाउन से छूट का दिन था, लोग इसी बात का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में घरों से निकल आये और बाजार में खरीददारी करने निकल पड़े। शहर के चौक बाजार, महल दरवाजा, बस स्टैंड पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली जबकि प्रशासन ने शहर के हर हिस्से में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सब्जी के बाजार लगवाए हैं इसके बाद भी चौक बाजार पर भारी भीड़ देखने को मिली।