तीन माह से राशन लेने नहीं आये BPL कार्डधारी तो राशनकार्ड निरस्त

भोपाल, कांग्रेस सरकार आने के बाद लगातार बीपीएल कार्डधारियों को लेकर समीक्षा की जा रही है। इस सख्ती का असर यह हुआ कि राजधानी में हजारों बीपीएल कार्डधारी बीते कुछ महीनों से राशन लेने ही नहीं आ रहे हैं। जिला प्रशासन ऐसे कार्डधारियों को संदिग्ध मानकर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। जिला प्रशासन लगातार तीन महीने से राशन लेने नहीं आने वाले कर रहा है।


कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बीते दिनों इस संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं, ताकि इन पर सख्ती से कार्रवाई हो सके। संभवत: अगस्त के पहले सप्ताह में इन कार्डधारियों के कार्ड निरस्त करने की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। जिले में 3 लाख 18 हजार 964 उपभोक्ताओं को खाद्यान्न बांटा जा रहा है।


जिले में 23 हजार 800 उपभोक्ताओं के नाम सामने आए हैं, जो लगातार राशन दुकानों में खाद्यान्न लेने नहीं आ रहे हैं। इसमें से अधिकतर उपभोक्ताओं से राशनकार्ड सरेंडर कराने के लिए काम शुरू करवा लिया गया है। इन राशनकार्ड धारकों की सूची संबंधित एसडीएम को भेजी जा रही है, ताकि वे भी बीपीएल सूची से इनके नाम हटा सकें।


खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जो भी उपभोक्ता राशन लेने के लिए दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं। वे या तो भोपाल से चले गए हैं या फिर उन्हें राशन लेने की जरुरत नहीं है। अफसरों का यह भी दावा है कि शासन की सख्ती के बाद पहले जिनके नाम गरीबी रेखा में थे, लेकिन नए नियमों पर ये उस कैटेगरी से बाहर हो गए हैं। ऐसे में वे खुद ही अपने कार्ड सरेंडर कर रहे हैं।