मोबाईल कोर्ट ने की वाहनों की चैकिंग, स्कूली वाहनों से वसूले 42 हजार 500 रूपये 

awdhesh dandotia


मुरैना/जौरा। मोबाईल कोर्ट द्वारा स्कूली वाहनों की चैकिंग कर यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना कर 42 हजार 500 रूपये जमा कराऐ। 
शुक्रवार को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पालन में जौरा न्यायालय के न्यायाधीश प्रियंक दुबे, श्रीमती रंजना चतुर्वेदी द्वारा एम.एस.रोड जौरा थाने के सामने मोबाईल कोर्ट लगाकर स्कूली वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान कुल 14 प्रकरण बनाऐ गये जिनमें वाहन चालक सीट बेल्ट बांधे नही पाये गये। तो कुछ वाहन चालक वर्दी में नही थे। अभियान में कुछ वाहनों के पास पंजीयन के कागजात भी नही थे। लिहाजा न्यायाधीश श्री दुबे एवं चतुर्वेदी ने यातायात व स्कूल नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना ठोक कर कुल 42 हजार 500 रूपये जमा कराऐ गये। चैकिंग अभियान के दौरान न्यायालय के कमल वर्मा, रामसेवक माहोद, फिरोज खान आदि कर्मचारी व पुलिस स्टाफ भी था।  
फोटो फाईल - 06 मुरैना 02