31 मार्च तक प्रदेष के समस्त षासकीय एवं निजी विद्यालयों में रहेगा अस्थाई अवकाष

sanjay shrma
खरगोन, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोकहित एवं लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए 31 मार्च तक प्रदेष के समस्त षासकीय एवं निजी विद्यालयों में अस्थाई रूप से अवकाष रहेगा। स्कूल षिक्षा विभाग के उप सचिव सुधीर कुमार कोचर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि समस्त षासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा षिक्षक प्रषिक्षण संस्थानों में कार्यरत षैक्षणिक एवं गैर षैक्षणिक स्टाॅफ को अस्थाई रूप से 31 मार्च तक अपना कार्यालयीन एवं षैक्षणिक कार्य अपने निवास स्थान से संपादित करें। यह आदेष उन षिक्षक/गैर षिक्षकीय स्टाॅफ पर लागू नहीं होगा अथवा उस सीमा तक लागू नहीं होगा, जो 22 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि में अथवा इसके किसी अंषभाग के लिए पूर्व या वर्तमान में किसी भी स्वरूप के अवकाष पर है। विद्यालयों के षिक्षक/गैर षिक्षकीय स्टाॅफ के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे अपना मोबाईल नंबर, लैंडलाईन नंबर एवं निवास का पता कार्यालय में तथा कार्यालय/संस्था प्रमुख/प्रभारी को तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि अपरिहार्य परीस्थितियों में षासकीय कार्य के लिए उन्हें तत्काल कार्यालय में बुलाया जा सके।