अभिभाषण से पहले फ्लोर टेस्ट की मांग बेमानी:डा.गोविन्द सिंह 

भोपाल।  प्रदेश सरकार के संसदीय कार्यमंत्री  डा. गोविन्द सिंह ने कहा है कि बजट सत्र पहले से तय था। 16 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण और पूरा कार्यक्रम तय है। ऐसे में अभिभाषण से पहले फ्लोर टेस्ट की मांग करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस की विचारधारा लोकतांत्रिक है। हम  खरीद-फरोख्त करने वाले नहीं हैं। भाजपा की मांग लोकतंत्र के विपरीत है। हम फ्लोर टेस्ट कराने से कहां भाग रहे है। अभिभाषण में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष को विधानसभाध्यक्ष से आग्रह करना होगा,जिसके आधार पर डिवीजन हो जाएगा। 


संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि अभी बहुमत में है। सरकार पहले भी तीन बार सदन में अपना बहुमत सिद्ध कर चुकी है।  अब भी इसके लिए तैयार है,लेकिन इसके लिए जो संवैधानिक प्रक्रिया है,उसका पालन करना होगा। 


विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर निर्णय करेंगे
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संकट को लेकर हम स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों से राय ले रहे है। इस पर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आती है,तो बजट सत्र को टाला भी जा सकता है,क्योंकि सरकार स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। हालांकि अब तक सब ठीक है और हमें कोरोना को लेकर कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग की राय ले रहे हैं क्योंकि लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है।