अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, करीब 30 लोग घायल


amjad khan
शाजापुर। दाह संस्कार के लिए जुटी भीड़ पर मधुमक्खियों के झूंड ने हमला कर दिया और इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलीखेड़ा निवासी 25 वर्षीय महेंद्र गोठी पिता ओमप्रकाश गोठी ने लक्ष्मीनगर में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन गांव पहुंचे और दाह संस्कार की रस्में पूरी करने में जुट गए, तभी मुक्तिधाम पर मौजूद लोगों पर मधुमक्खियोंं ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और दिलीपसिंह सेंगर, पवलसिंह ठाकुर, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, जयनारायण गोठी, ओमकुशवाह, राहुल कटारिया सहित करीब 30 लोग घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अफरा-तफरी मची, घरों में छिपे लोग
 दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों द्वारा किए गए हमले से मूलीखेड़ा गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने मधुमक्खियों के कहर से बचने के लिए घर में छिपना मुनासिब समझा। हालांकि इसके बाद भी करीब 30 लोगों को मधुमक्खियों ने निशाना बनाकर घायल कर दिया। घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया गया।