भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों के प्रति आभार जताया
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर मध्य प्रदेश की जनता द्वारा जनता कर्फ्यू का शत-प्रतिशत पालन किए जाने के लिए मध्य प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने भाजपा के उन सभी कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने अपने अपने स्तर पर समाज के बीच कोरोना को लेकर व्यापक जन जागरण अभियान चला रखा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह आज रात्रि 9बजे के बाद भी घर से ना निकले। कहने का अर्थ यह है यह 1 दिन का अभ्यास हमें एक महा अभियान में बदलना है। श्री शर्मा ने आज ठीक 5 बजे अपने निवास पर शंखनाद कर कोरोना के विरूद्व युद्व कर रहे चिकित्सक, नर्स, पुलिस, सेना, राष्ट््रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, सफाई कर्मी और मीडिया के लोंगों का उत्साहबर्धन और सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि इस अभ्यास को आने वाले दिनों में भी जारी रखना है जिससे भारत का समाज जीत जाए और कोरोना हार जाए। श्री शर्मा ने कहा है कि सारी दुनिया में इस समय कोरोना की विपत्ति आई हुई है। चीन इटली जर्मनी अमेरिका और तमाम देशों को व्यापक पैमाने पर कोरोना अपने आगोश में ले चुका है। भारत में जहां सवा अरब की आबादी है वहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर और भारत के नागरिकों द्वारा सच्चे अर्थों में सूझबूझ दिखाए जाने के कारण अभी तक कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हम सफल होते दिखाई दे रहे हैं। हमारी छोटी सी चूक भी इस संक्रमण को खतरनाक रूप दे सकती है। इसलिए किसी भी प्रकार के मेलजोल और भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है। आज का जनता कर्फ्यू हमारे स्वभाव का हिस्सा बन जाए और आने वाले कई दिनों तक जब तक पूर्ण प्रभाव दुनिया से समाप्त नहीं होता,तब तक हम अपने घरों में ही रहने का प्रयास करें। अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। आज मध्य प्रदेश के करोड़ लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर अपने घरों की बालकनी खिड़की और आंगन में छतों पर खड़े होकर शंख थाली चम्मच कटोरी और ढोल मजीरे बजाकर करोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे सेना पुलिस के जवान डॉक्टर नर्स पत्रकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के प्रति जो कृतज्ञता ज्ञापित की है, वह हमारी सामाजिक जिम्मेदारियों का प्रशंसनीय पहलू है ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ऐसे विलक्षण व्यक्तित्व हैं कि जिनके हृदय की आवाज को आज सारा देश ही नहीं सारी दुनिया सुनती है और मानती है। उनके नेतृत्व में भारत की सवा अरब जनता ने यह बता दिया है कि वह किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने में सक्षम है।
जान बचाएं,जनता कर्फ्यू के अभ्यास को अभियान बनाएं: शर्मा