केंद्रीय विद्यालय परीक्षा परिणाम देगा डिजिटल फार्म में

खरगोन, केंद्रीय विद्यालय द्वारा इस वर्ष का परीक्षा परिणाम अभिभावकों को डिजिटल फॉर्म में देगा, जिससे पालक घर बैठे अपने बच्चो का परीक्षा परिणाम प्राप्त कर पाएंगे। इसके लिए अब उन्हें स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य विनोद कुमार राजोरिया ने बताया कि इसके लिए संबंधित कक्षाओं के कक्षाध्यापक अभिभावकों के व्हाट्सअप्प नंबर प्राप्त कर रिजल्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी का अंक पत्रक कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर व्हाट्सअप्प वेब के माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में उन तक पहुंचाएंगे। इस तरह सुरक्षित तरीके से प्रत्येक अभिभावक घर बैठे अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम से अवगत हो सकेंगे। उन्हांेने बताया कि पालक अपने बच्चो की अंकसूची नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने पर संस्था से प्राप्त कर सकेंगे।