खुशियों की रोटी कर रही है मानवता की सेवा’


gajraj singh meena
ब्यावरा। शहर के पुराने बस स्टैंड पर संचालित सामाजिक संस्था खुशियों की रोटी जहाँ पर रोजाना कराया जा रहा है जरूरत मंदो को भोजन, रविवार को जनता कफ़्र्यू के 9.00 बजे के ख़त्म जहाँ शहर के सभी होटल रेस्टोरेंट बंद थे वही रोज़ाना की तरह खुशियों की रोटी पर 65 लोगों को भोजन कराया गया, आप को बतादे यहाँ रोजाना 70 से 80 लोगों को भोजन कराया  जाता हैं और स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाता हैं पहले सभी लोगो के डिटोल से हाथ धुलाये जाते है उसके बाद भोजन बाटा जाता है खुशियों के ओटले के संचालक सुरजीत सिंह ने बताया पिछले तीन महीने से ये सेवा जन सहियोग से चलाई जा रही है जहाँ रोजाना टीम द्वारा ताजा खाना बना कर जरूरत मंदो में बांटा जाता हैं और लोग हम तक नहीं पहुंच पाते उनको उनके स्थान पर भोजन पैकेट भेजे जाते है, जल्द ही खुशियों के ओटले द्वारा फ्री  मास्क भी बाटने की योजना है श्री सिंघ ने लोगों से इस सेवा में सहियोग करने की अपील भी की।