कोरोना ने सस्ता किया सोना आया 40000 के नीचे

नई दिल्ली, कोरोना के कहर के बीच सोने के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को India Gold April futures में सोने का दाम 40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से स्तर से नीचे आ गया।Spot gold $1,511.30 प्रति औंस से नीचे आ गया है। इसमें 5.1% की कमी आई है जो नवंबर 2019 से इसका सबसे निचला स्तर है। Multi Commodity Exchange (MCX), April पर सुबह 9.20 बजे सोने के दाम 39,650 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे। वहीं, इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के अनुसार, सोमवार को बुलियन मार्केट में सोमवार को 10 ग्राम सोना 2022 रुपया सस्ता होकर 39995 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 6445 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई थी।



कोरोना के कारण गिरावट 
जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में MCX पर सोना 38,400 रुपए से 40,500 रुपए के लेवल पर रह सकता है। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। इसका असर सोने के दामों पर पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी आशंका जता चुके हैं कि कोरोना के कारण दुनिया मंदी की गिरफ्त में आ सकती है। आशंका जताई जा रही है कि जैसे-जैसे कोरोना का कहर बढ़ेगा, वैसे-वैसे शेयर बाजार गिरेंगे और सोना सस्ता होगा।