पत्नी के प्रेमी ने ही पत्नी और अपने दोस्त के साथ मिलकर जमीन के लालच में की थी हत्या 

awdhesh dandotia
मुरैना। होली के दिन थाना बागचीनी क्षेत्र के ग्राम अरहेला के पास नहर पर हुये सनसनी खेज हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देशन में जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया को पूरे मामले के खुलासे में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साइबर सेल, क्राइम ब्रांच और बागचीनी की अलग-अलग टीम गठित की गई। मृतक के घर वालों द्वारा मृतक के बड़े भाईयों पर जमीन का विवाद होने से पूरा शक किया गया। पुलिस ने बेहद सतर्कता से पूरी कडिय़ों को जोड़ा। मृतक की पत्नी ललिता निवासी पुरावस सिहोनिया के बारे में जा नकारी ली गई तो जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी के शादी से पहले से ही अवधेश उर्फ शशि कुमार पुत्र कृष्णा शर्मा निवासी बाबरीपुरा, सिहोनिया से प्रेम संबंध थे। जो शादी के बाद भी जारी रहे और ये आपस में मिलते रहे। आरोपी ने इसी बीच मृतक हरिओम उर्फ घनश्याम शर्मा निवासी अरहेला से भी दोस्ती कर ली और मृतक की पत्नी को अपनी बहन समान बताकर घर पर भी मिलने लगा और मृतक के साथ शराब की पार्टी भी करने लगा आरोपी ने मृतक की पत्नी से पता कर लिया कि मृतक की लगभग 25 बीद्या जमीन का विवाद उसके बड़े भाईयों से चल रहा है। उसने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर हरिओम को मारकर, शादी करके जमीन हथियाने की योजना बनाई। आरोपी ने इस योजना में अपने रिश्ते के भांजे राम उर्फ रामकुमार पुत्र चतुर्भज शर्मा निवासी रामनगर मुरैना को भी जमीन से मिलने वाले रूपये का लालच देकर 3-4 बार मृतक हरिओम के साथ शराब पार्टी की और मृतक का विश्वास जीता। घटना दिनांक को मृतक की पत्नी के अपने मायके में जाने की बात आरोपियों से साझा की गई और मृतक की कमजोरी शराब का फायदा उठाकर मृतक को पार्टी के बहाने घर से बुलाकर ग्राम के पास ही नहर पर लाकर अधिक शराब पिलाकर तीन गोलियां रामकुमार ने 315 बोर से और एक गोली सिर में अवधेश ने मारकर लाश को खेत में फेंककर घटना को अंजाम दिया। 
आरोपियों में आरोपी रामकुमार बेहद शातिर और पढ़ा लिखा है उसे हथियारों का शौक है खुद के नाम 315 बोर की लायसेंसी रायफल भी है और एमपी ऑनलाइन की दुकान भी है। आरोपियों ने घटना से पहले अपने-अपने मोबाईल अपने-अपने घरों पर छोड़ दिये जिससे लोकेशन से न पकड़े जाए और पुलिस को भटकाने के लिये घटना वाले दिन एक चोरी के मोबाइल और सिम का इस्तेमाल किया। घटना के बाद अपने-अपने घरों पर पहुंच गए और सारे घटनाक्रम पर नजर रखने लगे। पूरे मामले में बार-बार पूछताछ और हर घटना पर नजर रखते हुए एसडीओपी जौरा और संबंधित टीम ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दोनों हथियार, खाली खोखे, आरोपी रामकुमार की लायसेंसी रायफल, मोटर साईकिल जप्त किये गये और मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया।