पुलिसकर्मियों ने खेली होली, रंगों से सराबोर नजर आई कोतवाली


amjad khan
शाजापुर। तीज-त्योहारों पर घर परिवार से दूर रहकर सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहने वाले पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग और गुलाल उड़ाते हुए होली का पर्व धूमधाम से मनाया। रंगों की इस बारिश में आरक्षक से लेकर पुलिस अधिकारी तक भीगे हुए नजर आए। गौरतलब है कि धुलेंडी और पंचमी पर जब पूरा शहर रंग-गुलाल उड़ाने की उमंग में डूबा हुआ था, तब पुलिस जवान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त थे। ऐसे में रंगों के त्योहार पर कहीं पुलिस जवानों के अरमां बेरंग न रह जाएं, इसीको लेकर स्थानीय पुलिस ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली के इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिस जवानों ने जमकर होली खेली। उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को रंग पंचमी का पर्व शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था और इस दिन पुलिसकर्मी शहर के चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने में लगे रहे। पंचमी के बाद शहर में होली की हुड़दंग थमने पर रविवार को पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक होली मनाई। सुबह लगभग 10 बजे सभी पुलिसकर्मी रंग गुलाल उड़ाकर जमकर होली खेलते नजर आए और यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा।
कोतवाली पर बरसा रंग गुलाल
 पांच दिवसीय रंगोत्सव पर्व के समापन के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कोतवाली टीआई अजीत तिवारी की मौजूदगी में थाना परिसर रंगों से सराबोर हो उठा। सुबह के समय पुलिसकर्मी थाने पहुंचे और वरिष्ठों को रंग लगाया। इसके बाद घंटों तक पुलिसकर्मी रंगों की मस्ती में डूबे रहे।