रेपिड रिस्पोंस दल पहुचा बड़वाह, 372 लोगो की हुई जांच 71 घरों का हुआ सर्वे


sanjay sharma
खरगोन, इंदौर निवासी को कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद खरगोन का स्वास्थ्य विभाग भी पुरी तरह सक्रिय हो गया है। वायरस संक्रमण से बचाव नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रजनी डावर, डाॅ. सुनिल वर्मा डीएसओ., डा. अनुपम अत्रे, डा. रेवाराम कोसले ऐपिडेमियोलाॅजिस्ट बड़वाह पहुचे। रेपिड रिस्पोंस टीम के अलावा यहा बड़वाह के प्रषासनिक अमले में अनुविभागीय अधिकारी, सी.ई.ओ. नगर पालिका सी.एम.ओ., नायब तहसीलदार, ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोरोना संभावित परिवार एवं क्षैत्र का दौरा किया। दल ने गुरूवार को 71 मकानो का सर्वे कर 372 लोगो की जाच की जा गई । अमले ने जरीना बी खान के सपंर्क में आये हुये परिवार के सभी सदस्यो का परीक्षण किया। सभी को 14 दिन तक होम आयसोलेषन रहने की सलाह दी गई। रेपिड रिस्पोंस टीम द्वारा कोराना संभावित क्षैत्र टावर बेड़ी में सुरक्षा घेरा बनाया गया और ब्लाक स्तरीय टीम के द्वारा प्रतिदिन क्षैत्र के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य कि हेल्थ माॅनिटरिंग एवं सर्दी, खासी, बुखार तथा सांस लेने में तकलिफ वालेे मरिजो का घर घर जाकर सर्वे कर आवष्यक समझाईस दी जा रही है। सीएमओ नगर पालिका द्वारा प्रभावित क्षैत्र का सोडियम हाईपो क्लोराईड साल्युशन से सेनेटाईज करवाया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा जमात खाने को भी सेनेटाईज किया गया है एवं संभावित प्रत्येक व्यक्ति को चिन्हांकित करते हुये उनकी सूची बनाई जा रही है, एवं सतत स्क्रीनिंग की जा रही है।