सत्ता की भूख के चलते महाराज ने गांधी परिवार को धोखा दिया: दिग्विजय

सत्ता की भूख के चलते महाराज ने गांधी परिवार को धोखा दिया


पूर्व सीएम दिग्विजय ने सिंधिया पर साधा निशाना



भोपाल, कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीन दिन बाद भी सियासी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे। शनिवार को राज्य के पूर्वसीएम दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा में सिंधिया पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराज सत्ता की भूख यानि कि हंगर आफ पावर के चलते गांधी परिवार और कांग्रेस को धोखा दिया है। वे सत्ता के भूखे हैं। मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था कि वे ऐसा करेंगे। यह दुखद है कि वे अब मोदी और शाह के नेतृत्व में मंत्री बनकर काम करेंगे। सिंह ने कहा कि बीते वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक राज्य में सत्ता के बिना भी मैंने पार्टी और विचारधारा के लिए काम किया। मैं उस वक्त चाहता तो राघोगढ़ से बेहद आसानी से सांसद चुनकर चला जाता किंतु ऐसा भी नहीं किया। पार्टी के उम्मीदवार को उतारा गया और वही सांसद बना। उस वक्त मेरे पास मंत्री बनने का आफर था किंतु ऐसा नहीं किया । कुछ भी हो जाए मैं विचारधारा से समझौता नहीं कर सकता। 


राजमाता चाहती थी मैं जनसंघ में आऊं
सिंह ने कहा कि बात 1970 की है जब राजमाता चाहती थीं कि मैं भी जनसंघ ज्वाइन कर लूं। लेकिन मैं गोडसे क ी विचारधारा से किसी भी स्तर पर सहमत नहीं हो सकता था । मैं गांधी वादी हूं इसलिए सवाल ही नहीं था। हालांकि एक बात है कि मैं राजमाता का बहुत सम्मान करता हंू इसके बावजूद भी मैंने जनसंघ जाना ठीक नहीं समझा।