sanjay sharma
खरगोन, षासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए काढ़ा पिलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत षुक्रवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक करीब 1377 व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया गया। जिला आयुष अधिकारी डाॅ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देष पर आज षनिवार को भी काढ़ा पिलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में आकर काढ़ा पी सकते है।
षुक्रवार को 1377 व्यक्तियों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा