amjad khan
शाजापुर। शीतला सप्तमी के मौकेे पर नगर के शीतला माता मंदिरों पर सुबह से ही महिलाएं पूजा की थाल लेकर मां की पूजन के लिए जा पहुंची और रात को बनाए पकवान का भोग लगाकर प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि होली के बाद आने वाली सप्तमी मां शीतला को समर्पित है और इसीके चलते सोमवार को महिलाओं ने मां शीतला की पूजा-अर्चना कर पुत्र की प्राप्ति के साथ सौभाग्य की कामना की। मां की पूजन के उपरांत महिलाओं ने होली की परिक्रमा कर जल अर्पित कर होली को शांत किया।
सुख-समृद्धि के लिए किया मां शीतला का पूजन