sanjay sharma
खरगोन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 25 नए सैंपल भेजे गए है और गुरूवार दोपहर में 1 पॉजिटिव व 25 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस तरह अब जिले में 71 कोरोना से संक्रमित व 593 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए है। जबकि 125 की रिपोर्ट आना अब भी शेष है। भेजे गए 8 सैंपल रिजेक्ट किए गए है। 7 की कोरोना संक्रमण से मृत्यू तथा 22 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में अब कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। वहीं पिछले 24 घंटे में 383 व्यक्तियों ने होम कोरेनेटाईन की अवधि पूर्ण कर ली है। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि तवड़ी निवासी 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला 1 अप्रैल को अपनी बेटी के उपचार के लिए इंदौर गई थी। जहां इनके सैंपल लिए गए। सैंपल में पॉजिटिव बताया गया है। इन्हें संक्रमण इंदौर में ही अस्पताल में हुआ है।
25 नए सैंपल भेजे गए