आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक दवा का वितरण

khemraj mourya
शिवपुरी ब्यूरो। किसी बीमारी से बचाव के लिए हमारे इम्यून सिस्टम की महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत है तो बीमारी से बचाव किया जा सकता है। सोमवार को आयोजित बैठक में आयुष विभाग द्वारा सभी अधिकारियों को यह जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया और सभी को त्रिकुट चूर्ण का काड़ा भी दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा एवं एडीएम आर.एस.बालोदिया सहित अन्य अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आर.के.पचैरी, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के डॉ.अनिल दीक्षित, डॉ.अभिषेक तोमर, आयुष विंग के डॉ.धर्मेन्द्र दीक्षित एवं जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पैरामैडिकल स्टॉफ आदि उपस्थित थे। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि यह आयुर्वेदिक दवा इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में कारगर है। इसमें एक चम्मच चूर्ण को 1 लीटर पानी में उबालकर काड़ा तैयार करना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। ऐसे में इम्यून सिस्टम को सही रखने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण पूरे जिले में किया जा रहा है। जिले में 45 दल गठित किए गए हैं जिनके द्वारा सभी ब्लॉकों में 2 लाख 27 हजार 980 लोगों को औषधि का वितरण किया जा चुका है। जिसमें तहसील शिवपुरी में 44 हजार 218, कोलारस में 13 हजार 596, बदरवास में 30 हजार 932, पिछोर में 47 हजार 870, खनियांधाना में 24 हजार 243, करैरा में 19 हजार 8, पोहरी में 29 हजार 444 एवं तहसील नरवर में 18 हजार 669 लोगों को औषधि का वितरण किया जा चुका है।