अनोखे अंदाज में सात जन्मों के बंधन में बंधे युगल


amjad khan
शाजापुर। लॉक डाउन के चलते अनोखे अंदाज में विवाह की रस्में पूरी की जाने लगीं हैं और इस तरह के विवाह से फिजूलखर्ची भी कम हो रही है। देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और इस दौरान कुछ लोग लॉकडाउन के पालन की मिसाल भी कायम कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला शाजापुर के खत्री मोहल्ला में सामने आया है जहां लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए नव दंपति फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंधे। लालपुरा निवासी बालमुकुंद की पुत्री नेहा का खत्री मोहल्ला निवासी राजेन्द्र खत्री के पुत्र राहुल के साथ 27 अप्रैल को विवाह तय हुआ था, कोरोना के चलते परिवार के लोगों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए विवाह करने का निर्णय लिया और अक्षय तृतीय के अबुझ मुहूर्र्ज में हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी की रस्में पूरी की गईं। खास बात यह रही कि विवाह रस्मों में सभी रिश्तेदार ऑनलाइन शामिल हुए और फेरे के दौरान महज वर-वधु और उनके परिजन मौजूद रहे। इस संबंध में विवाहित जोड़े ने कहा है कि हम लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए शादी की है और यह जीवन में एक पहचान बनी रहेगी। उन्होने कहा कि यदि कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचना है तो लॉकडाउन के नियमों का पालन अवश्य करें और देश को इस महामारी से बचाएं। घर पर रहें सुरक्षित रहें।
रिश्तेदारों ने ऑन लाइन दिया आशीर्वाद
 अक्षय तृतीया के मौके पर खत्री मोहल्ला में संपन्न हुए विवाह में लॉक डाउन के चलते वर-वधु के रिश्तेदार ऑनलाइन सम्मिति हुए। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉक डाउन है, ऐसे में खत्री मोहल्ला में लॉक डाउन का पालन करते हुए विवाह की रस्में पूरी कराईं गईं। इस दौरान नव दंपत्ति को रिश्तेदारों ने ऑनलाइन आशीर्वाद दिया।