बस स्टैंड स्थित शिवहरे मेडिकल पर हुई कार्रवाई

महंगे दाम पर मास्क बेचने के मामले में प्रशासन ने किया मेडिकल सील



amjad khan
शाजापुर। लाख समझाइश के बाद भी महंगे दामों पर मास्क बेचकर लोगों की जेब पर डाका डालने वाले मेडिकल संचालक के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। लॉकडाउन के बाद से ही लगातार जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल संचालकों को हिदायत दी जा रही है कि वे मास्क और सैनिटाइजर को अधिक दामों पर नहीं बेचें, लेकिन बावजूद इसके कुछ मेडिकल संचालक मास्क के लोगों से मनमाने ढंग से पैसे वसूल रहे हैं। अत्यधिक रुपए कमाने की लालसा के चलते मुनाफाखोरी कर रहे बस स्टैंड स्थित शिवहरे मेडिकल संचालक के खिलाफ जिला प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई की। शिवहरे मेडिकल संचालक द्वारा लोगों से मॉस्क के चालीस रुपए वसूले जा रहे थे, जिसकी ग्राहक द्वारा नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग से शिकायत की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी अपनी टीम के साथ मेडिकल पर पहुंचीं और महंगे दाम पर मास्क बेचे जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए मेडिकल को सील कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मॉस्क की कीमत 8 रुपए से लेकर 16 रुपए तक निर्धारित है, लेकिन बावजूद इसके शिवहरे मेडिकल संचालक द्वारा लोगों से मास्क के चालीस रुपए वसूले जा रहे थे जिसके चलते कार्रवाई की गई। इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रीत स्वरूप, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके कांबले, एसएस खत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।