सतपुड़ा-विंध्याचल भवन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां

-सरकारी कार्यालयों में 30फीसदी उपस्थिति का पालन नहीं 
-कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध नहीं हुआ 
-सतपुड़ा भवन के मुख्य गेट पर कर्मचारियों की रही लंबी कतार
-केवल कर्मचारी-अधिकारियों को स्क्रीनिंग कर भेजा दफ्तर में 


भोपाल। लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने में महज 4 दिन बचे हैं। इससे पहले गुरुवार से मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन में सरकारी कामकाज शुरू हो गया। लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग और कार्यालयों में 30 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति का पालन नहीं हुआ। यहां आलम यह था कि कर्मचारियों का मास्क और सैनिटाइजर भी नहीं मिल पाए। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा ने मांग की है कि कार्यालयों मे शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन और कर्मचारियों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।