भाजपाईयों ने अपने घरों पर ध्वज फहराकर मनाया स्थापना दिवस


gajraj singh meena
ब्यावरा। आज 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपाईयों ने घर-घर ध्वज फहराया और तिलक लगाकर उसकी आरती उतारी। पार्टी ध्वज की सलामी ली गई। आज मुझे गर्व है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का में छोटा सा कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा। उन सभी का वरिष्ठ नेताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मैं शुभकामना देना चाहता हूं कि आप सभी हमेशा भारतीय जनता पार्टी के मान सम्मान के लिए कोई कसर न छोड़े। पार्टी हमारी मां है, मां के सम्मान में हम हमेशा तैयार रहें।