चैबीसवे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की मनाई महावीर जयंती


gajraj singh meena
ब्यावरा। जियो और जीने दो, सत्य, अहिंसा, त्याग, अपरिग्रह और प्राणि मात्र के प्रति करुणा और प्रेम का संदेश देने वाले जैन धर्म प्रवर्तक चैबीसवे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ और मंगल अवसर के दिन दिगम्बर जैन समाज ब्यावरा ने नगर मे कोरोंना संक्रमण के चलते शासन के पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का पालन किया। समाज ने न केवल प्रशासन का साथ दिया, बल्कि अपने अनुशासित जैनी और सच्चे देश भक्त होने का परिचय भी दिया। जैन मंदिर ब्यावरा में केवल पुजारी द्वारा नियमित पूजा की गई। मंदिर में सभी भक्तों के प्रवेश के लिए मना कर देने पर कोई भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं किया गया। सामाजिक सेवा के लिए अग्रवाल धर्मशाला मंे जैन समाज द्वारा आज भोजन व्यवस्था मंे सहयोग किया गया। यहां भी पुलिस, प्रशासन के कहने पर समाज के कुछ प्रमुख लोगों को ही सेवा कार्य के लिए बुलाया गया। बाकी सभी धर्म अनुरागी बंधुयांे ने अपना आर्थिक सहयोग देकर लॉकडाउन का पालन करने में प्रशासन को सहयोग देकर भाव अनुमोदना की। सेवा देने आए हुए जैन महिला, पुरुष और नवयुवकों ने महावीर भगवान की जयकार और णमोकार महामंत्र का जाप करते हुए सेवा कार्य किया। जियो और जीने दो के विचारो के साथ सेवा करने करने वालों में श्री दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष ब्यावरा राजीव जैन के साथ दीपकमल शर्मा, शशिकांत मित्तल, राजेन्द्र जैन, रमेश जैन, केवल जैन, मनोज जैन, धर्मेंद्र जैन, हेमन्त जैन, विशाल जैन, महिला मण्डल से डॉ नमिता जैन, श्रीमती रेणू जैन, जैन नवयुवक मण्डल से प्रमित जैन, चिराग जैन, ऋषभ जैन अनिकेत जैन आदि मौजूद थे।