awdhesh dandotia
मुरैना। चंबल जॉन एडीजी डीपी गुप्ता ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मुरैना जिले के कई थानो की सुरक्षा ब्यबस्था देखी बामौर मुरैना दिमनी अम्बाह ब्यबस्था देखते हुये मुरैना के अम्बाह डिबीजन मे कोराना बाइरस को लेकर शोसल डिस्टेशन को देखते हुऐ पैदल भ्रमण किया तथा थाने मे कोराना बाइरस के प्रति सुरक्षा ब्यबस्था हाथ धोने के लिये गीजर व सेटेलाइजर व माक्स ब्यबस्था को देखकर पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव व अम्बाह एसडीओपी अबनीश बंसल व थाना प्रभारी शिबसिह यादव की सराहना की साथ ही पचासा मैदान के बगल में बने पुलिस क्बार्टरो पर जाकर दैखा कि हमारे पुलिस स्टाप की बर्दी धुली हुई सूख रही है या नही गर्म पानी से हाथ धोते है कि नही जायजा लेकर सुरक्षा साबधानी बरतने के निर्देश दिये साथ ही टूयूटी से बल आके कहा ठहरता है इसके बारे मे जायजा लिया थाना प्रभारी ने बताया अम्बाह में तीन हॉस्टल है उनमे सबकी अलग अलग ब्यबस्था की गई है इस ब्यबस्था को देखकर एसडीओपी व टीआई को थैन्कस बोलकर कर पुन: मुरैना बापिस निकल गये।
चम्बल एडीजी डी.पी गुप्ता ने कोरोना को लेकर मुरैना जिले का किया आकस्मिक भ्रमण