एनव्हीडीए कमिश्नर ने उपार्जन व कोरोना की समीक्षा की


sanjay sharma
खरगोन,  एनव्हीडीए कमिश्नर श्री पंकज शर्मा ने गुरूवार को कृषि उपज मंडी सभाकक्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन व कोरोना से संबंधित विषय पर समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी से संबंधित बिंदुओं पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता, सहकारी संस्थाओं के प्रबंधक से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही मंडी सचिव से सौदा पत्रक के आधार पर किसानों से उपज खरीदी के बिंदुओं पर जानकारी ली। मंडी सचिव श्री रामवीर किरार ने बताया कि 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 4771 सौदा पत्रक जारी किए गए है, जिसमें 1 लाख 74 हजार 443 क्विंटल उपज की खरीदी हुई। इसमें गेहूं, चना, मक्का और मिर्च भी शामिल है। एनव्हीडीए कमिश्नर श्री शर्मा ने मौजूद व्यापारियों से भी सौदा पत्रक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक प्रतिक्रिया ली। व्यापारियों ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में यह व्यवस्था काफी सराहनीय है। इस व्यवस्था से किसान व व्यापारी दोनों ही संतुष्ट है। बैठक में मौजूद विधायक श्री रवि जोशी से भी इस पर आवश्यक प्रतिक्रिया ली गई। विधायक श्री जोशी ने कहा कि सौदा पत्रक में किसानों से उनके उपज खरीदी में कोई समस्या नहीं हुई है। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई, सहकारिता विभाग के प्रबंधन संचालक रायकवार, उपायुक्त मुकेश जैन, विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।


कंटेनमेंट एरिया और खरीदी केंद्रों का किया अवलोकन
कमिश्नर श्री शर्मा बैठक के पश्चात बिस्टान रोड़ स्थित राजश्री जिनिंग पर बनाए गए 2 उपार्जन केंद्र का अवलोकन किया और उन्होंने किसानों से भी चर्चा की। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने उपार्जन केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने वाले किसानों के भुगतान के संबंध में भी अवगत कराया। सांसद श्री पटेल ने कहा कि किसानों को भुगतान के समय राशि काटी जा रही है। इस पर सहकारिता विभाग के डीआरसीएस कहा कि राशि उन्हीं किसानों की काटी जा रही है, जिन किसानों ने सोसायटी से लोन लिया है, जिससे किसान ओवरडूव न हो पाए और आगामी समय में लोन दिया जा सके। इसके पश्चात कमिश्नर ने खरगोन स्थित कंटेनमेंट एरिया और कोविड केयर सेंटर का भी अवलोकन किया। मंडी सभागृह में इस संबंध में आवश्यक समीक्षा भी की गई। कमिश्नर श्री शर्मा ने खरगोन में कंटेनमेंट एरिया और कोरोना से संबंधित कार्यों की सराहना भी की।