awdhesh dandotia
मुरैना/अम्बाह। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राकेश मावई की अनुशंसा पर सोशल मीडिया एवं आई टी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी ने।अम्बाह नगर के युवा नेता हारून खान को सोशल मीडिया आई टी कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है ,हारून खान ने अपनी नियुक्ति पर सभी वरिष्ठ जनों का आभार मानते हुए कहा हैं कि वह कांग्रेस की विचार धारा को जन जन तक पहुचाने का कार्य सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से करेंगे श्री खान की नियुक्ति पर पंकज राजोरिया, हरिओम तोमर, डॉक्टर एम यू खान, डॉक्टर अनिल पचौरी, अंकुर मावई, ब्रजकिशोर सखवार, रविंद्र मावई, देवेंद्र सखवार, वसीम खान, यादवेंद्र उपाध्याय, मुकेश कटारे, राहुल तोमर, अखिलेश, भारत,अंशुल ,सचिन छारी, माखन, रवि ने बधाई दी है।
हारून बने सोशल मीडिया आईटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव