amjad khan
शाजापुर। विश्वभर में चीन के कारण कोरोना महामारी का प्रकोप हजारों लोगों की जान ले चुका है। चाइना ने भारत देश को भी बहुत बड़े संकट में डाल दिया है। स्वदेशी जागरण मंच ने चाइना के सामानों का बहिष्कार कर पहले भी जन जागरण के माध्यम से देशव्यापी आंदोलन चलाया था। आज भी हमें चाइना को लेकर लोगों में स्वदेशी से विचार तक को पहुंचाना बहुत जरूरी। यह बातें मोबाइल कांफ्रेसिंग के दौरान प्रांत संयोजक डॉ हरिओम वर्मा ने कही। वहीं ज्वाइन स्वदेशी के लिए भी लोगों को जोडऩे का आग्रह किया। स्वदेशी जागरण मंच शाजापुर द्वारा स्वदेशी के कार्यकर्ताओं से जिले पर मोबाईल कांफ्रेंसिंग के जरिए स्थानीय स्तर की कोरोना संबंधित जानकारी ली गई। जिलेभर में समाज की सेवा करने वाले लोग एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी के उपाय के बारे में बताया गया। इस दौरान 5 अप्रैल की दोपहर 1 बजे से लेकर 2 बजे तक कॉन्फ्रेंसिंग में शाजापुर, मक्सी, शुजालपुर, अकोदिया, पोलायकलां, गुलाना, सलसलाई, पोचानेर के कार्यकर्ता सहित राहुल विश्वकर्मा, धनसिंह राजपूत, अशोक पांचाल, मोहित चंद्रवंशी, रजनीश भमोरिया, दीवान मेवाड़ा, प्रकाश पटेल, ऋषि पारीक आदि शामिल थे।
हमेशा भारत विरोधी रहा है चीन, शाजापुर जिले के कार्यकर्ताओं से हुई मोबाइल कांफ्रेसिंग