होन्हार बालिका दिव्यांशी अपनी सुमधुर आवाज से कोरोना से बचने का दे रही है संदेश 

यू ट्यूब पर वायरल इस गीत को हजारों लोग अभी तक देख चुके हैं 


khemraj mourya
शिवपुरी। होनहार 10 वर्षीय छात्रा दिव्यांशी कोचेटा अपनी सुमधुर आवाज में गीत गाकर नागरिकों को कोरोना से बचने का संदेश दे रही हैं। दिव्यांशी पत्रकार अभय कोचेटा की सुपुत्री हैं और उन्होंने अपनी मां सुमिता कोचेटा द्वारा रचित गीत को अपनी आवाज दी है। 24 घंटे के भीतर ही यू ट्यूब पर वायरल यह गीत इतना चर्चित हो चुका है जिसे हजारों लोग देख चुके हैं। दिव्यांशी की सुमधुर आवाज  ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। कोरोना महामारी के दौर में सकारात्मक बात यह है कि कई नौनिहालों की प्रतिभा उभरकर सामने आ रही है, जिनमें एक नया नाम दिव्यांशी कोचेटा का है। 
इस गीत में बालिका ने डॉक्टर और पुलिस की ड्रेस भी पहनी है तथा उनके  योगदान को सराहा है। वह इस वायरस के प्रति जनता को सचेत करती हुई नजर आ रही हैं। कोरोना गीत को उनकी मां ने तैयार किया है। साथ ही वीडियो का पूर्ण कम्प्यूटराईज उसके भाई अक्षय कोचेटा एवं सोनू कोचेटा द्वारा किया गया है। गीत मेें पुलिस एवं डॉक्टर के सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए जनजागरूकता का संदेश दिया है। दर्शकों ने अपने कमेंट्स के माध्यम से इस नन्ही बालिका की प्रतिभा को सराहा है। 
इनका कहना है- 
बालिका दिव्यांशी कोचेटा ने बहुत मधुर स्वर मेें कोरोना महामारी से बचाव का तरीका बताया है, उसकी आवाज बहुुत सुरीली और मीठी है तथा मन को अच्छी लगती है। गीत के अंदर कोरोना से बचाव की सभी बाते हैं। उसकी एक्टिंग भी बहुत लाजबाव है। मैं इस बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। 
राजेश सिंह चंदेल, एसपी शिवपुरी