जिले में अब तक कुल 21958 व्याक्तियों को क्वांरेटाईन किया गया

5101 व्यक्तियों की क्वांरेंटाईन अवधि हुई पूर्ण
dharmendra yadav
सीहोर, नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण बीमारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं एवं राज्य स्तर पर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूर्ण गंभीरता से किया जा रहा है। जिले में 08 अप्रैल को 38 कार्यरत दलों द्वारा 195 गांव एवं शहरी वार्डों में कुल 2524 नागरिकों की जांच की गई। जिले में नोवल कोरोना वायरस की स्थिति के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 08 अप्रैल 2020 की स्थिति में विदेश भ्रमण कर जिले में आए हुए यात्रियों की संख्या 202 है जिसमें से सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इसी प्रकार 08 अप्रैल को अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों की संख्या 28 तथा कुल 3000 है जिनमें सभी का परीक्षण किया जा चुका है।


      सीएमएचओ ने बताया कि 08 अप्रैल को अन्य जिलों से आए हुए यात्रियों की संख्या  कुल 18756 है जिनमें सभी का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है। अब तक होम क्वारेंटाईन किए गए व्यक्तियों की कुल संख्या 21958 हैं। समय अवधि पूर्ण होम क्वारेंटाईन व्यक्तियों में 5101 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जांच के लिए कुल 43 सेंपल भेजे गए हैं। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या संख्या शून्य है तथा कोरोना निगेटिव की संख्या 41 है। जबकि 2 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है।   सीएमएचओ ने बताया कि विभाग द्वारा टेलीमेडिसिन मो.नंबर 07562-401259 जारी किया गया है       जिसमें होम क्वारेंटाअर्न किए गए व्यक्ति व्हाटसएप, ऑडियो काल, वीडियो काल एवं zoom/skype के माध्यम से संपर्क कर चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नं. 9893635076 पर संपर्क कर नोवल कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।