कोरोना सर्वे टीमों ने पांच वार्डों में की 2103 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग

वार्ड 29 पार्षद परिवार द्वारा टीम का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत


amjad khan
शाजापुर। स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमों ने शनिवार को वार्ड क्रमांक 2, 13, 27, 28 और 29 में घर-घर जाकर कोविड-19 सर्वे किया तथा सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त 28 व्यक्तियों को मौके पर ही उपचार किया। सिविल सर्जन डॉ शुभम गुप्ता के निर्देशन में वार्ड 29 में पहुंची सर्वे टीम शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जॉय शर्मा, एएनएम कुसुम वाघ, आशा कार्यकर्ता किरण गेहलोत, नाजिया खान का वार्ड पार्षद लाड़कुंवर दिनेश सौराष्ट्रीय परिवार द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। श्रीमती सौराष्ट्रीय ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी अपनी परवाह किए बिना शहरवासियों की सुरक्षा के लिए कड़ी धूप में निकले हैं जिनका समाज हमेशा से ऋणि रहेगा। शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जॉय शर्मा ने बताया कि 6 टीम द्वारा विभिन्न मोहल्लों और कॉलोनियों में कोविड 19 का सर्वे किया गया। टीमों द्वारा 397 घरों का सर्वे कर 2103 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें 28 व्यक्ति सामान्य सर्दी खांसी जुकाम से पीडि़त पाए गए, जिन्हें टीम द्वारा मौके पर ही उपचार दिया गया।